ICSE Board Exam : 10वीं कक्षा के नतीजे कल आएंगे

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board Exam) 17 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे की घोषित करेगा। बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने शनिवार को कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा (Second Semester Exam) में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किये जाएंगे।

परिणाम रविवार 17 जुलाई को शाम पांच बजे घोषित किये जाएंगे

भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) के मुख्य कार्यकारी और सचिव आराथून ने कहा, “ICSE (कक्षा 10) 2022 परीक्षा के परिणाम रविवार 17 जुलाई को शाम पांच बजे घोषित किये जाएंगे। CISCE के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “ICSE परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रत्येक विषय और पर्चे के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।”

Share This Article