कोरोना संक्रमण बड़ा हैं तब कानून वापस ले लेना चाहिए : राकेश टिकैत

Digital News
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बीमारी बड़ी है, तब कानून वापस ले लेना चाहिए।

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने नवंबर के आखिरी सप्ताह से मोर्चा खोला हुआ है।

किसान संगठनों की मांग है कि केंद्र तीनों कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाए। किसानों का आंदोलन कोरोना की दूसरी लहर के बीच में भी जारी है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बीमारी बड़ी है,तब कानून वापस ले लेना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि किसान क्यों हैं यहां? किसान यहां शांति से बैठे हैं, ये जाएंगे नहीं। बातचीत से इसका हल निकालें। हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं, सरकार हमारी बात सुने।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके पहले किसान नेता ने ट्वीट किया कि कृषि के तीनों काले कानून फांसी का फंदा साबित होंगे किसानों के लिए, जब तक कानून रद्द नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा।

जबकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया था कि वह कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है।

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है जो अभी तक बेनतीजा रही है।

Share This Article