संक्रमण दर 5 फीसदी होते फिर से लगा दिया जायेगा LOCKDOWN: सत्येंद्र जैन

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।

हमने कोरोना मरीजों के लिए 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर ली है। उन्होंने कहा अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है, तो तत्काल लॉकडाउन LOCKDOWN लागू किया जाएगा।

एसोचैम इंडिया द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में सत्येंद्र जैन ने कहा कोरोना के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बेड्स की व्यवस्था की जा रही है।

दिल्ली सरकार ने बुरी से बुरी स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है, ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से जो सीखा है, उसे ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर की तैयारी के लिहाज से कदम उठा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होने बताया कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना समेत सभी प्रकार से स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

जैन ने कहा हमने सार्वजनिक रूप से अपनी तैयारियों के बारे में बता दिया है। अगर संक्रमण की दर 5 प्रतिशत होती है, तो हम बिना देर किए तत्काल लॉकडाउन लागू कर देंगे।

उन्होंने कहा दिल्ली सरकार कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरत रही है। दिल्ली में अब भी हर दिन 75,000 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग लगातार की जा रही है कि स्थिति नियंत्रण में रहे।

Share This Article