बात नहीं मानी तो पोर्न साइट पर डाला छात्रा का नंबर, भेजा सेक्स टॉयज, इस तरह हुआ गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

मुंबई: मुंबई में 26 साल के युवक को एक कॉलेज की स्टूडेंट को परेशान करना भारी पड़ गया।

युवक ने कॉलेज स्टूडेंट का फोन नंबर पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया और उसे सेक्स टॉयज भेजने लगा।

छात्रा काफी परेशान हो गई तो पुलिस से शिकायत की गई। आखिरकार पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार क लिया।

यौन संबंध बनाने के लिए आने लगे फोन

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में आरोपी युवक ने छात्रा को प्रपोज किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

यौन संबंध बनाने के लिए आने लगे फोन

जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो वो उसे परेशान करने लगा। युवक ने बदला लेने के लिए पोर्न साइट पर छात्रा का नंबर डाल दिया।

कॉलेज की छात्रा ने फरवरी में पुलिस से संपर्क कर शिकायत की कि उसे यौन संबंध बनाने के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं और कोई अज्ञात व्यक्ति उसे सेक्स टॉयज कुरियर कर रहा है।

पुलिस ने ममाले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की

मलाड पुलिस ने ममाले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। पिछले हफ्ते आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मलाड पुलिस ने ममाले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। पिछले हफ्ते आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जांच के दौरान पुलिस ने छात्रा के फोन नंबर को पोर्न साइट पर अपलोड करने और सेक्स टॉयज ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस को ट्रैक कर उसका पता लगाया और आरोपी को पकड़ा।

जांच के दौरान पुलिस ने छात्रा के फोन नंबर को पोर्न साइट पर अपलोड करने और सेक्स टॉयज ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस को ट्रैक कर उसका पता लगाया और आरोपी को पकड़ा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आईटी एक्ट (IT Act) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share This Article