इंसान की उंगली मिलने के मामले में आइसक्रीम निर्माता कंपनी का लाइसेंस कैंसिल, जांच कंप्लीट होने तक…

Central Desk
1 Min Read

Cases of Human Finger Being Found in ice cream: कुछ दिन पहले आइसक्रीम (ice cream) में इंसान की उंगली मिलने का मामला सामने आया था इसकी जांच अभी चल ही रही है।

कहा जा रहा है कि उंगली Factory में काम करने वाले एक कर्मचारी की हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

फिलहाल, FSSAI यानी भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने पुणे की आइसक्रीम निर्माता कंपनी का लाइसेंस जांच होने तक रद्द कर दिया है।

एक Media Report के अनुसार, पुलिस का कहना है कि कंपनी की फैक्ट्री में हाल ही में एक कर्मचारी के साथ हादसा हुआ था, जिसमें उसकी उंगली में चोट लगी थी। अब पुलिस को शक है कि आइसक्रीम में मिली उंगली उसी व्यक्ति की है।

फिलहाल, Forensic Lab में DNA जांच की जा रही है। मलाड के Orlem में हने वाले डॉक्टर ब्रैंडन फैराओ ने आइसक्रीम मंगाईं थीं, जिनमें से एक में उंगली पाई गई थी। कंपनी का लाइसेंस रद्द करने वाले FSSAI के अधिकारियों ने फैक्ट्री का भी दौरा किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article