Rahul Gandhi News : सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में दिए गए अपने भाषण के कुछ हिस्से हटाए जाने के बाद मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दुनिया में सच्चाई ‘एक्सपंज’ (Expung) हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता है।
Congress सांसद ने कहा कि जो मुझे कहना था, मैंने कह दिया। जो मैंने कहा, वह सच्चाई है। सच्चाई तो सच्चाई होती है।
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हिंदू (Hindu) कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है। इस हिस्से को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया।
ओम बिरला को पत्र लिखा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाए गए अंशों और टिप्पणियों के बारे में स्पीकर ओम बिरला (Speaker OM Birla) को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए। पत्र में लिखा गया है कि मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया गया है।
मेरी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाना संसदीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।