Assam Rifles Deployed anti-Drone System in Manipur : मणिपुर में एक बार फिर हिंसा तेजी से भड़कने के बाद वहां असम राइफल्स में Anti Drone System को तैनात कर दिया है। सीआरपीएफ ने भी मणिपुर में सुरक्षाबलों को एक एंटी ड्रोन सिस्टम उपलब्ध करवाया है।
Manipur Police ने बताया कि बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि उग्रवादियों ने बम गिराने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया था।
पुलिस के बयान में कहा गया, राज्य की पुलिस ने भी एंटी ड्रोन सिस्टम की खरीद और सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय, राज भवन और मणिपुर विधानसभा, गृह मंत्रालय के बाहर भी Entry Drone System लगाया जाएगा। इसका प्रस्ताव लंबित है।
हालांकि अब इसपर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने को कहा गया है। मणिपुर के DGP ने पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो एंट्री ड्रोन सिस्टम की देखरेख करेगी।