भारत और इजराइल द्विपक्षीय सैन्य संबंध बढ़ाने पर हुए सहमत

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: तीन दिवसीय यात्रा पर इजराइल गए वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को अपने दौरे के आखिरी दिन इजरायली वायु सेना के कमांडर मेजर जनरल अमीकम नॉर्किन से मुलाकात की।

दोनों वायुसेना प्रमुख लम्बी चर्चा के बाद द्विपक्षीय सैन्य संबंध बढ़ाने पर सहमत हुए। वायु सेना प्रमुख ने वहां एक एफ-15 लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इजराइली वायु सेना के परिचालन वातावरण का अवलोकन किया।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने आपसी हित और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मामलों पर इजराइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के साथ बहुत ही सकारात्मक बैठकें कीं।

यात्रा के हिस्से के रूप में उन्होंने और इजरायली वायु सेना के कमांडर के साथ ‘याद वाशेम’ का दौरा किया और स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों वायुसेना प्रमुखों ने यरुशलम के तलपियोथ में भारतीय सैनिकों के लिए बनाये गए स्मारक में भी माल्यार्पण किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वायु सेना प्रमुख की इजराइल यात्रा भारतीय वायु सेना और इजराइली वायु सेना के संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

दोनों पक्षों ने भविष्य के लिए उन्नत द्विपक्षीय जुड़ाव और बहु-विषयक पेशेवर आदान-प्रदान के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की है।

दोनों पक्षों ने वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गहराई और दायरे में वृद्धि पर चर्चा की है।

इज़राइल के वायुसेना प्रमुख मेजर जनरल अमीकम नॉर्किन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा के लिए भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के इजराइल जाने पर वायु सेना ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘सामरिक भागीदारों के रूप में भारत और इजराइल के बीच मजबूत एवं बहु-आयामी संबंध हैं, जिसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ, रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान है।’’

इज़राइल जाने से पहले भदौरिया यूएई में थे, जहां उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष इब्राहीम नासिर एमअल अलवी से मुलाकात की थी।

इस दौरान दोनों बलों के बीच संबंधों को और मजबूत करने वाले उपायों की पहचान करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई थी।

उन्होंने इस दौरान यूएई के महत्वपूर्ण वायु रक्षा प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया। फ्रांस से आ रहे लड़ाकू राफेल विमानों को हर बार उड़ान के दौरान हवा में ईंधन देने के लिए यूएई वायुसेना के प्रति आभार जताया।

Share This Article