India-Bangladesh signed many agreements: भारत और बांग्लादेश ने शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में PM मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना (Sheikh Hasina) की उपस्थिति में डिजिटल क्षेत्र में पार्टनरशिप और Green Partnership सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत-बांग्लादेश के बीच डिजिटल Partnership पर समझौतों का आदान-प्रदान हुआ।
इसके अलावा ग्रीन Partnership पर समझौता, समुद्री और ब्लू इकॉनमी पर एमओयू, स्वास्थ्य के क्षेत्र में MOU, अंतरिक्ष के क्षेत्र में एमओयू, दोनों देशों के बीच रेलवे पर MOU , दोनों देशों के बीच समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में एमओयू, आपदा प्रबंधन पर एमओयू का नवीनीकरण, मत्स्य पालन में एमओयू का नवीनीकरण, सैन्य सहयोग पर दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।