Lok Sabha Election Indian Stock Market: दोपहर 12 बजे तक हुई मतगणना के रुझानों के मुताबिक केंद्र में BJP को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।
इस वजह से घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में आज दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी।
हालांकि जैसे जैसे मतगणना के रुझान आते गए, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन के पहले सत्र के कारोबार की समाप्ति के बाद दोपहर 12 बजे Sensex और Nifty 5.72 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
दिन का पहला सत्र समाप्त होने के बाद शेयर मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान Unilever 4.42 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्टरीज 0.99 प्रतिशत, नेस्ले 0.58 प्रतिशत, सिप्ला 0.40 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
अडाणी एंटरप्राइजेज 19.57 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 19.63 प्रतिशत, कोल इंडिया 15 प्रतिशत, ओएनजीसी 14.99 प्रतिशत और NTPC 14.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
आज दिन के पहले सत्र के कारोबार में NSE में 2,287 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 109 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,178 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 2 शेयर बढ़त के साथ और 28 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
BSE का सेंसेक्स आज 183 अंक टूटकर 76,285.78 अंक के स्तर पर खुला था। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 2,809.49 अंक टूट कर 73,659.29 अंक तक पहुंच गया।
इसके बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा की स्थिति सुधरती देख खरीदारों ने भी लिवाली का जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक करीब 2,700 अंक की रिकवरी करके 76,300 अंक तक पहुंचने में सफल रहा।
इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना के रुझान साफ होते गए, वैसे-वैसे बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच दिन के पहले सत्र का कारोबार खत्म होने के बाद दोपहर 12 Sensex 4,372.32 अंक टूट कर 72,096.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Sensex की तरह ही NSE के निफ्टी ने आज 84.40 की कमजोरी के साथ 23,179.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 874.05 अंक लुढ़क कर 22,389.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इसके बाद मतगणना के रुझानों में BJP गठबंधन की स्थिति सुधरती नजर आने लगी, जिसके कारण इस सूचकांक ने 433.15 अंक की रिकवरी करके 22,823 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली।
इसके बाद मतगणना के रुझानों में BJP को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का आसार नजर आने लगा। इस कारण बाजार पर एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरता चला गया।
बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच दिन के पहले सत्र के कारोबार का अंत होने के बाद दोपहर 12 बजे निफ्टी 1,329.65 अंक लुढ़क कर 21,934.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजों में BJP और NDA गठबंधन को जबरदस्त जीत मिलने का रुझान मिलने की वजह से सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,468.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। Nifty ने 733.20 अंक यानि 3.25 प्रतिशत उछल कर 23,263.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।