भारत को जल्द मिलेगा सिंगल डोज वाला पहला टीका स्पूतनिक लाइट

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: केंद्र सरकार को कोरोना की एकल खुराक वाले स्पुतनिक लाइट टीके भारत में जल्द आने की उम्मीद है।

रूसी निर्माता और उसके भारतीय साझेदारों सहित सभी पक्षों को टीके के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में स्पूतनिक लाइट के लिए नियामकीय मंजूरी लेने के लिए आवेदन दायर किए जाने की उम्मीद है।

फिलहाल भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन से टीकाकरण हो रहा है। यह भारत में मिलने वाला पहला एकल खुराक वाला टीका बन सकता है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि स्पूतनिक की एकल खुराक आने के साथ मौजूदा दो खुराक वाली स्पूतनिक-वी टीके की दूसरी खुराक में इस्तेमाल किया जाना वाला रिकॉम्बिनेंट एडिनोवायरस टाइप-5 (आरएडी-5) घटक के महत्व का मुद्दा भी गैर जरूरी हो जाएगा। विनिर्माता इस घटक के उत्पादन को लेकर असहज हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पूतनिक लाइट को लेकर चर्चा में कहा गया कि रूस पहले ही इस टीके को मंजूरी दे चुका है और कई दूसरे देशों में इसका परीक्षण जारी है।

डीजीसीआई ने बाकी प्रतिभागियों को बताया कि अगले दो से तीन हफ्तों में स्पूतनिक लाइट के लिए नियामकीय मंजूरी को लेकर आवेदन किए जाने की उम्मीद है।

बैठक में कहा गया कि मई 2021 में स्पुतनिक-वी की छह लाख आयातित दोहरी खुराक, जून में एक करोड़ खुराक और जुलाई में कुल 2.8 करोड़ खुराक (2.4 करोड़ आयातित एवं 40 लाख भारत में निर्मित) उपलब्ध होंगी।

Share This Article