नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल और दूसरे मंडलों व क्षेत्रीय रेलों के इंटरचेंज स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन करने का फैसला किया गया है।
यह सभी बदलाव बांदीकुई, फुलेरा और रेवाड़ी स्टेशनों पर होंगे। उत्तर रेलवे ने 5 जून से 47 ट्रेनों के टाइम-ट्रबल को बदलने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शनिवार को कहा कि यात्रियों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन आवश्यकताओं के कारण रेलवे ने 5 जून से 47 ट्रेनों के टाइम-ट्रबल को बदलने का निर्णय लिया है।
हालांकि इनमें से दो जोड़ी ट्रेन रेलगाड़ी संख्या 02481/82 जोधपुर जं-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या 04811/12 सीकर जं.- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस स्पेशल पहले ही रद्द हैं। ऐसे में ये जब भी शुरु होंगी परिवर्तित समय के साथ ही चलेंगी।
रेलवे की नई समय-सारणी में बांदीकुई, फुलैरा, रेवाड़ी स्टेशनों पर रेलगाड़ियों के आवागमन के समय में 2 से 10 मिनट का बदलाव किया गया है।
रेलगाड़ी संख्या 04854 जोधपुर जं-वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04864 जोधपुर जं. वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04866 जोधपुर जं-वाराणसी जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी-जैसलमेर एक्सप्रेस स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 04662 जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04853 वाराणसी जं-जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04863 वाराणसी जं-जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04865 वाराणसी जं.- जोधपुर जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02065 स्पेशल शामिल हैं।
अजमेर जं.-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02324 बाड़मेर-हावड़ा जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एसएफ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02444 जोधपुर जं-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसएफ एक्सप्रेसस, 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर जं. त्योहार स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 02458 बीकानेर जं.- दिल्ली सराय रोहिल्ला महोत्सव स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02481 जोधपुर जं-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसएफ स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर जं. एस एफ स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04645 जैसलमेर-जम्मू तवी स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 04661 बाड़मेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04727 श्री गंगानगर-दिल्ली जं. एक्सप्रेस स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04728 दिल्ली जं.-श्री गंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04811 सीकर जं. – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर जं. एक्स स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09457 जोधपुर जं दिल्ली जं. सुपरफास्ट स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09601 उदयपुर शहर-न्यू जलपाईगुड़ी महोत्सव स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09609 उदयपुर शहर-योग नगरी रहीकेश स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 09611 अजमेर जं.-अमृतसर जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09613 अजमेर जं. -अमृतसर जं. त्योहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक महोत्सव स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02372 बीकानेर जं. – हावड़ा जं. अत्यधिक तीव्र, रेलगाड़ी संख्या 09409 अहमदाबाद जं गोरखपुर स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद जं – लखनऊ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 02216 बांद्रा (टी) -दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबाथ स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 02323 हावड़ा जं.-बाड़मेर स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद जं.- दिल्ली जं. स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 02949 बांद्रा (टी) -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 4312 भुज-बरेली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 4322 भुज-बरेली स्पेशल स्पेशल शामिल हैं।
रेलगाड़ी संख्या 9031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या पोरबंदर-मुज्जफरनगर स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-वाराणसी स्पेशल. रेलगाड़ी संख्या 09565 ओखला-देहरादून स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या 02371 हावड़ा-बांकनेर स्पेशल शामिल हैं।