Injured youth lost his life due to lack of treatment in RG KAR hospital: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मैं हुगली के कोननगर के युवक 28 साल के बिक्रम भट्टाचार्जी को घायल अवस्था में RG Kar Medical College लाया गया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधा है।
टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने Media Reports का हवाला देते हुए कहा कि बिक्रम भट्टाचार्जी को इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, Hospital की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है।
बिक्रम भट्टाचार्जी के परिवार ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जनरल एंट्री डायरी बनाई गई थी।