ED के नाम पर महाराष्ट्र में हस्तक्षेप जारी: शरद पवार

Digital News
2 Min Read

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के नाम पर केंद्र सरकार महाराष्ट्र में हस्तक्षेप कर रही है। यह लोकशाही के लिए घातक है।

शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर राज्य में किसी भी विभाग में हुई अनियमितता की जांच के लिए अलग से विभाग है।

इस विभाग के माध्यम से ही राज्य सरकार किसी भी अनियमितता की जांच करवाती है लेकिन पिछले तीन साल में महाराष्ट्र में हर विभाग में ईडी को लाया जा रहा है।

शरद पवार ने कहा कि तीन साल पहले किसी को ईडी का नाम तक पता नहीं था लेकिन केंद्र सरकार ईडी के नाम पर राज्य के नेताओं को परेशान कर रही है।

शरद पवार ने कहा कि सांसद भावना गवली को केंद्र सरकार ईडी के नाम पर नाहक परेशान कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख का नाम वे इस समय नहीं लेंगे, क्योंकि यह मामला अदालत में लंबित है।

शरद पवार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रिजर्व बैंक की ओर से सहकारी बैंकों को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।

सहकारी बैंकों से ग्रामीण जनता जुड़ी हुई है। केंद्र सरकार के इस प्रयास से देश की ग्रामीण जनता व उनका विकास बाधित होने वाला है।

Share This Article