iPhone 16 First Sale in India : लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने आज यानी 20 सितंबर से भारत में लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है।
भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही लोगों के बीच स्मार्टफोन खरीदने के लिए होड़ मच गई।
आज सुबह से ही मुंबई के BKC में Apple स्टोर के बाहर लोगों भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बताते चलें ये भारत का पहला एप्पल स्टोर है।
इस भीड़ में सबसे आगे खड़े एक ग्राहक उज्ज्वल शाह ने कहा, ‘मैं पिछले कई घंटों से कतार में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं सबसे पहले व्यक्ति होऊंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हूं। इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 15 सीरीज का फोन लेने के लिए 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था।’
iPhone 16 Pro की कीमत
यह पहली बार है जब कंपनी iPhone Pro सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।’
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा।
हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है। एप्पल ने कहा था, ‘आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है।’