नई दिल्ली: आज यानी 26 जून को होने वाले किसानों के प्रदर्शन में जहर घोलने की पाकिस्तानी आईएसआई ने बड़ी साजिश रची है।
दिल्ली में इसके लिए आईएसआई ने नुमाइंदों को भी तैयार कर रखा है।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई के नुमाइंदे प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और सुरक्षाबलों को भड़काने की साजिश में हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को एक पत्र भेजा गया है।
पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और कुछ मेट्रो स्टेशन भी शनिवार को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया है।
पुलिस की सलाह पर यह कदम उठाया गया है, जिसने सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए हैं।