जनता की जान जोखिम में डालकर राजनीति करना सही नहीं: उद्धव ठाकरे

Digital News
2 Min Read

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य के नागरिकों की जान जोखिम में डालकर राजनीति करना उचित नहीं है।

इसलिए विपक्ष को कोरोना खत्म करने की दिशा में सकारात्मक काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ठाकरे मंगलवार को ठाणे में आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञों ने जतायी है।

केंद्र सरकार ने दही हांडी व गणेश उत्सव के दौरान सावधानी बरतने के लिए पत्र भेजा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

केंद्र सरकार के दिशानिर्देश को देखते हुए राज्य में दही हांडी न मनाने और गणेश उत्सव सावधानीपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन कुछ लोग नियमों का पालन न कर लोगों को कोरोना बांटते फिर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मांगने से आशीर्वाद नहीं देते हैं, काम करने पर आशीर्वाद देते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना 80 फीसदी सामाजिक कार्य और 20 फीसदी राजनीति के आधार पर काम करती है।

इसी के चलते शिवसेना के विधायक ने बहुत ही कम समय में ठाणे में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शिवसेना विधायक का कोरोना के विरुद्ध प्रदर्शन ही है।

इसी तरह का प्रदर्शन विपक्ष को भी करना चाहिए। इससे कोरोना को मात देने में मदद मिलने वाली है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध काम करने वालों को सरकारी फंड की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दही हांडी व गणेश उत्सव पर केंद्र सरकार की ओर से पाबंदी लगाई गई है और लोग उन्हें हिंदू विरोधी कह रहे हैं।

वे केंद्र सरकार का पत्र विपक्ष को दिखाने के लिए तैयार हैं और इसके बाद देखते हैं वे किसको हिंदू विरोधी कहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग खास कर विपक्ष के लोग भी कोरोना का प्रसार न हो, इसका ध्यान रखें।

Share This Article