आजादी के अमृत महोत्सव पर ITBP की साइकिल रैली

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की साइकिल रैली शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बबेली, कुल्लू से शुरू हुई। शिमला के डीआईजी प्रेम सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि रैली आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई शहरों को कवर करेगी।

यह रैली 19 सितंबर, 2021 को अमृतसर (पंजाब) के जलियांवाला बाग तक 10 दिनों में 384 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी।

आईटीबीपी और अन्य सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 100 से ज्यादा साइकिल रैलियों का आयोजन कर रहे हैं।

इन रैलियों के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों और प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए जन जागरूकता का आन्दोलन चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन रैलियों का समापन दो अक्टूबर, 2021 को राजघाट, नई दिल्ली में होगा।

 

Share This Article