Terrorist Attack : रविवार की रात में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal) में Terrorist Attack ने फिर सात लोगों की जान ले ली है। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
मृतकों की पहचान डॉ. शाहनवाज, फहीम नजीर, कलीम, मोहम्मद हनीफ, शशि अबरोल, अनिल शुक्ला और गुरुमीत सिंह के रूप में हुई है।
हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
कम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
Jammu-Kashmir के CM Omar Abdullah ने आतंकी हमले में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या को दुख बताया। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया, मजदूर इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गांदरबल में प्रवासी मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।
जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर
दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक आतंकवादी को मार गिराया।
सेना की चिनार कोर ने बताया कि संयुक्त दल ने भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया। घटनास्थल से एके राइफल, दो मैगजीन, 57 कारतूस, दो पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए हैं।