JDS MP Prajwal : कई महिलाओं के यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपी JDS के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने भारत लौटने से पहले ही अग्रिम जमानत की अर्जी दी है।
दो दिन पहले जनता दल (Secular) के निलंबित सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे।
प्रज्वल के ऐलान के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंत्री के बयान के बाद प्रज्वल ने यह अर्जी दी है।
Media Report के अनुसार, हासन के सांसद ने म्युनिख से बेंगलुरु का 30 मई का हवाई टिकट बुक कराया है और वह 31 मई तड़के यहां पहुंच सकते हैं।
परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, “सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे क्योंकि उनके (प्रज्वल) के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। SIT इंतजार कर रही है। वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे और उनका बयान लेंगे और फिर SIT की प्रक्रिया शुरू होगी।”