Rail Ministry : दिल्ली में JDU सांसदों की मुख्यमंत्री की मीटिंग समाप्त होने के बाद आनंद मोहन (Anand Mohan) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय (Rail Ministry) की मांग पक्की हो गई है। यह बिहार (Bihar) के हिस्से में आएगा और जदयू का कोई सांसद रेल मंत्री (Rail Minister) बनेगा।
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पिछले 16 सालों में बिहार को ‘जंगल-राज’ से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाने का काम किया।
यदि हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो ‘विशेष’ राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए।