Modi’s Swearing in Has Been Extended by One Day: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कवायत तेज हो गई है।
हालांकि BJP को बहुमत नहीं मिला है, NDA ने पूर्ण बहुमत की सीटें हासिल कर ली हैं। NDA के घटक दलों नेमोदी को अपना नेता चुन लिया है, इसलिए उनका फिर प्रधानमंत्री बना तय हो गया है।
अब खबर आ रही है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
पहले संभावनाएं जताई जा रही थी कि वह 8 जून यानी शनिवार को शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि PM मोदी अब 8 के बजाय 9 जून, रविवार को शपथ ले सकते हैं।
पड़ोसी देशों को दिया जा रहा निमंत्रण
NDA के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की तरफ से मोदी को बधाई का दौर जारी है।
खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे भी शामलि हो सकते हैं। इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं।