बेगूसराय में कन्हैया कुमार की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी

Digital News
2 Min Read

बेगूसराय: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता डॉ. कन्हैया कुमार की टीम की ओर से बेगूसराय जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी है।

गुरुवार को भी टीम कन्हैया के अक्षय कुमार के नेतृत्व में बछवाड़ा के चमथा दियारा में कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया।

टीम कन्हैया के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में व्यापक बढ़ोतरी से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

ऐसे में रोजी-रोटी कर घर परिवार चलाने वाले परिवार के पास आर्थिक संकट आया हुआ है और खाने को लाले परे हुए है।

अक्षय कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक घर में टीम कन्हैया के कार्यकर्ताओं की मदद से चूड़ा, गुड़, मिक्सचर, बिस्किट, साबुन का वितरण किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अक्षय कुमार ने बताया कि कन्हैया कुमार की ओर से बेगूसराय जिले के सभी बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज बछवाड़ा के चमथा दियारा में राहत सामग्री का वितरण किया गया है।

टीम कन्हैया पिछले 11 दिनों से दिन-रात सहायता में लगी है, कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के बीच आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति लगातार कर रहे है।

उन्होंने बताया कि कन्हैया कुमार खुद टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक दिन टीम के लोगों से जानकारी लेकर लोगों के बीच जुड़े रहने का उन्होंने निर्देश दिया हैं।

राहत वितरण में टीम कन्हैया के सत्यम कुमार, गांधी जी, राजा, आयुष एवं प्रिंस समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article