नई दिल्ली: कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान पर जीत के 23 साल पूरे होने और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न मनाने के लिए भारतीय सेना ने सोमवार को नई दिल्ली से द्रास (लद्दाख) में कारगिल युद्ध स्मारक तक मोटर बाइक अभियान शुरू किया।
इस 30 सदस्यीय रैली को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार यह ‘ड्रीम अभियान’ (‘Dream Campaign’) शुरू करने वाली 30 सेवारत कर्मियों की टीम अगले छह दिनों में भारतीय सेना की साहसिक भावना को फिर से जागृत करके कारगिल बहादुरों की अदम्य भावना को दोहराने का प्रयास करेगी।
बाइक रैली का समापन 26 जुलाई को कारगिल युद्ध स्मारक द्रास (Kargil War Memorial Dras) में होगा। बाइक रैली हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से गुजरेगी। अधिकाधिक क्षेत्रों को कवर करने के लिए रैली को दो टीमों में विभाजित किया गया है।
देशभक्ति का संदेश फैलाना है रैली का उद्देश्य
प्रवक्ता के अनुसार दोनों टीमें अलग-अलग जोजिला दर्रा, रोहतांग दर्रा होते हुए क्रमशः 1400 किलोमीटर और 1700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
इस दौरान यह टीमें दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने के प्रयास के साथ ऊंचे पहाड़ी दर्रों और कठिन मार्गों से गुजरेंगी।
रैली का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में तैनात बहादुर सैनिकों (Brave Soldiers) के दिखाए गए धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर करके देशभक्ति का संदेश फैलाना है।