Extension of Arvind Kejriwal Bail : शराब नीति घोटाले (Liquor Policy Scam) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को Supreme Court ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत (Interim Bail) दी है।
अपडेट खबर यह मिल रही है कि अपनी अंतरिम जमानत अवधि 7 दिन और बढ़ाने के लिए केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
हेल्थ ग्राउंड पर उन्होंने जमानत अवधि बढ़ाने की गुजारिश की है।
अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे बड़ी अदालत से कहा है कि उन्हें PET-CT स्कैन समेत कुछ टेस्ट करवाने हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जो लक्षण केजरीवाल में पाए गए हैं वह किडनी (Kidney) की गंभीर समस्या या कैंसर (Cancer) की ओर भी संकेत हो सकते हैं।
एकदम से सात किलो वजन घटा
दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi) ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी ने अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है।
जब केजरीवाल जी की गिफ्तारी हुई तो एकदम से सात किलो वजन (Weight) कम हो गया। वजन बढ़ा नहीं है। वजन कम क्यों हुआ यह डॉक्टरों को पता नहीं चला है।
किटोन लेवल बहुत बढ़ा हुआ है। वजन घटना और किटोन लेवल इतना हाई होना, बहुत गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। यह किडनी में गंभीर समस्या या कैंसर तक के भी लक्षण हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कई टेस्ट करवाने की आवश्यकता है।’