Kharge Invited Other Parties to Come Together : बहुमत से दूर रह गया I.N.D.I.A. अब अन्य राजनीतिक दलों का स्वागत करने को तैयार है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का कहना है कि I.N.D.I.A. उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है, जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं।
I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दलों की बैठक बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है। इसी बैठक के दौरान खड़गे ने ये बातें कहीं।
उन्होंने सहयोगी दलों से कहा, “मैं I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े। आप सबको बधाई।”
जनमत सीधे तौर पर PM मोदी के खिलाफ है : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, 18वीं लोकसभा के चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने BJP को बहुमत नहीं देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है।
व्यक्तिगत रूप से मोदी जी के लिए यह न सिर्फ राजनीतिक हार है, बल्कि नैतिक हार भी है। हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं। वह इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
खड़गे ने कहा, “हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि I.N.D.I.A. उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है, जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।”
बुधवार शाम को I.N.D.I.A. की बैठक में Mallikarjun Kharge, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, सीताराम येचुरी, MK स्टालिन, संजय सिंह, शरद पवार, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा आदि शामिल हुए। I.N.D.I.A. ने बैठक अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए बुलायी है।
गौरतलब है कि Congress पार्टी समेत I.N.D.I.A. को लोकसभा चुनाव में 234 सीटें हासिल हुई हैं। दूसरी ओर BJP के नेतृत्व वाले NDA ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 292 सीटें जीती हैं।