किरण चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं किरण चौधरी ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। Assembly Speaker ज्ञान चंद गुप्ता ने किरण चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

Digital Desk
1 Min Read

Kiran Chaudhary Resigned: करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं किरण चौधरी ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। Assembly Speaker ज्ञान चंद गुप्ता ने किरण चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

इसके साथ ही BJP ने आज शाम विधायक दल की बैठक आहूत की है। बैठक में किरण चौधरी को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर फैसला होगा।

इसके साथ ही 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या अब 86 रह गई है। किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी 18 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं।

किरण तोशाम हलके से विधायक थी। अगर भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजती है तो उनका कार्यकाल करीब 19 महीने होगा। राज्यसभा की यह सीट रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के Lok Sabha elections जीतने के बाद खाली हुई है। राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

Share This Article