कोलकाता डॉक्टर रेप केस : ASI अरूप दत्ता की भूमिका संदिग्ध

कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI की जांच जारी है, CBI ने मामले में ASI अरूप दत्ता से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।

Digital Desk
1 Min Read

Kolkata Doctor Rape case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI की जांच जारी है, CBI ने मामले में ASI अरूप दत्ता से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक, CBI की जांच में ASI दत्ता की भूमिका संदिग्ध लग रही, इसकारण एजेंसी उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

CBI दत्ता और मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के साथ कथित निकटता की जांच कर रही है। एजेंसी ने अनूप से रॉय के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की। उनके बयान की जांच की जा रही है और उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।

टीम ने उन्हें इस घटना के बारे में कब पता चला पूछा। इसके पहले CBI ने उस पुलिस बैरक की फोरेंसिक जांच की, जहां संजय राय ने वारदात के बाद रात गुजारी थी। ASI दत्ता कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन से हैं। बीते दिन उन्हें Media से बचते हुए देखा गया था, वे CBI ऑफिस के CGO कॉम्प्लेक्स दौड़कर पहुंचे थे।

Share This Article