कोलकाता मर्डर केस : पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय ने उगले कई राज

कोलकाता दुष्कर्म और हत्या (Rape and Murder) मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया। संजय का Polygraph Test जेल में ही किया गया।

Digital Desk
3 Min Read

Kolkata Murder Case: कोलकाता दुष्कर्म और हत्या (Rape and Murder) मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया। संजय का Polygraph Test जेल में ही किया गया। इससे पहले संजय का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो चुका है।

दावे के मुताबिक संजय रॉय ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो महिला डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। वहीं, पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार डॉक्टरों और एक सिविल वॉलंटियर समेत छह अन्य का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ CBI कार्यालय में कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने कई सवालों के गलत जवाब दिए थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय रॉय इस टेस्ट में काफी परेशान नजर आया था। जब CBI ने उससे पूछताछ की, तो उसने बहाने बनाए। बताया जा रहा है कि संजय ने दावा किया कि जब उसने देखा तो पीड़िता की मौत हो चुकी थी। उसने यह भी कहा कि वह डर के मारे परिसर से भाग गया था। वहीं, कोलकाता पुलिस के मुताबिक संजय रॉय ने पूछताछ में दुष्कर्म और हत्या की बात कुबूल की थी। हालांकि बाद में उसने कहा कि वह बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है।

इससे पहले संजय रॉय ने जेल सुरक्षाकर्मियों को बताया था कि वह दुष्कर्म और हत्या के बारे में कुछ नहीं जानता। सियालदाह की कोर्ट में Additional Chief Judicial Magistrate के सामने भी उसने यही बात कही थी। हालांकि, CBI और पुलिस को उसके निर्दोष होने के दावे में विसंगतियां मिलीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक अधिकारी ने बताया कि वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि वह अपने चेहरे पर चोटों और अपराध के समय परिसर में मौजूदगी को लेकर उसके पास ना कोई सबूत औन न ही उसकी बातों में सच्चाई है।

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल परिसर के Seminar Hall में पाया गया था। इसके बाद से देशभर में बवाल मचा हुआ है। देश के तमाम शहरों में Doctor सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है।

Share This Article