कुलगाम मुठभेड़ खत्म, आतंकी भागने में कामयाब

Digital News
2 Min Read

कुलगाम: कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी मौके से भाग निकले।

इसके बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद जब आतंकियों की मौजूदगी का कोई सुराग नहीं लगा तो सुरक्षाबलों ने इस अभियान को समाप्त दिया है और क्षेत्र से लौट आए हैं।

जिले के रेडवानी इलाके में आज सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी।

इसी के आधार पर पुलिस, सेना एवं सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान रेडवानी इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ देर के लिए दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई लेकिन इसके बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी रुक गई।

गोलीबारी रुकने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

कईं घंटों तक क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन इस दौरान सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ।

इसी बीच शुक्रवार दोपहर पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान को समाप्त कर दिया। हालाकि खुफिया तंत्रों को इसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया गया है।

Share This Article