नई दिल्ली/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वैसे तो हमेशा से अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन पर खूब कार्टून भी बने हैं।
अपने कार्टून पर लालू ने कभी नाराजगी नहीं जताई बल्कि उन्हें खूब पसंद भी किया है।
पहली बार लालू की ऐसी मूर्ति की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कृष्ण का रूप में दिखाई दे रहे हैं। एक हाथ में सुदर्शन चक्र और दूसरे हाथ में बांसुरी है।
इस मूर्ति की तस्वीर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पेज सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव पर पोस्ट की है।
तस्वीर में कुर्ता पजामा पहने लालू प्रसाद के गले में दो मालाएं हैं। पैर पर पैर चढ़ाकर लालू अपने ही अंदाज में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
बालों का स्टाइल भी वही है। यह मूर्ति कहीं लगी है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। तेज प्रताप के मूर्ति की तस्वीर शेयर करते ही खूब वायरल हो रही है।
लालू की इस मूर्ति वाली तस्वीर को फेसबुक पर सबसे पहले राघोपुर के रहने वाले सुनील यादव नाम के अकाउंट से डाली गई है।
उन्होंने इस मूर्ति की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘मेरा एक ही धर्म है और वो बड़े साहब लालू जी की विचारधारा को उन्हीं के अंदाज में जन-जन तक पहुंचाना।
कृष्ण भक्तों द्वारा आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी पर पूजा की।’ लालू यादव के समर्थक उन्हें पहले भी कृष्ण से जोड़ते रहे हैं।
श्रीकृष्ण भी गोपालक थे और लालू प्रसाद भी गोपालक हैं। लालू प्रसाद खुद और कृष्ण का जेल वाला संबंध भी जोड़ते रहे हैं।
यादव खुद को कृष्ण-बलराम का ही वंशज मानते हैं। कुछ समर्थकों का कहना है कि राजद कार्यकर्ताओं ने इस जन्माष्टमी को लालू प्रसाद के इसी रूप की पूजा की गई।
लालू प्रसाद जन्माष्टमी के अवसर पर बेटी डॉ. मीसा भारती के आवास में कृष्ण की आराधना करते दिखे थे।
तेजप्रताप यादव जब पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर जन्माष्टमी की रात 12 बजे कृष्ण की साज-सज्जा और पूजा अर्चना कर रहे थे उस समय भी लालू प्रसाद वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे।