दार्जिलिंग में शहीद कैप्टन बृजेश थापा का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे को मां-पिता ने…

मां अपनी ममता को आंसुओं को कपड़े के एक टुकड़े में समेट रही हैं। बहन, मां और पिता को हौसले की थपकियां दे रही है

News Desk
1 Min Read

“Captain Brijesh Thapa’s Last Rites in Darjeeling” : जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए Captain बृजेश थापा का दार्जिलिंग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे को अंतिम विदाई देते हुए बृजेश थापा के माता-पिता का एक Video सामने आया है, जिसमें पिता आखिरी बार बेटे के ताबूत को सहला रहे हैं।

मां अपनी ममता को आंसुओं को कपड़े के एक टुकड़े में समेट रही हैं। बहन, मां और पिता को हौसले की थपकियां दे रही है।

पूरा दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है मानो बेटा सो रहा हो, कहीं ज्यादा जोर से छूने की आहट पर जाग न जाए। बेटे को आखिरी श्रद्धांजलि देने के बाद माता और पिता ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगा रहे हैं।

डोडा में शनिवार की रात घने जंगलों के बीच आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 26 वर्षीय कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और अजय शहीद हुए थे।

बृजेश थापा अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 में आर्मी में कमीशंड हुए थे। दो साल के लिए उनकी तैनाती 10 राष्ट्रीय राइफल्स में हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article