Lawyers Took to the Streets in Kolkata: कोलकाता RG कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की Rape के बाद हत्या किए जाने के मामले में पूरे देश में धरना-प्रदर्शन जारी है।
इस मामले को लेकर आज सोमवार को वकीलों ने असली दोषियों को सजा की मांग करते हुए जुलूस निकाला है।
इस घटना के बाद राज्य की ममता सरकार विपक्ष और अपनों के निशाने पर है। आज भी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में Doctor प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में भी लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं।
Kolkata Police ने बंगाल के दो डॉक्टरों डॉ कुणाल सरकार और डॉ सुबर्णा गोस्वामी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इनके समर्थन में डॉक्टर्स कम्युनिटी आज कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च करेगी। डॉ कुणाल सरकार बंगाल के जाने माने Cardiologist हैं। कुणाल ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बंगाल पुलिस ने उन्हें समन क्यों भेजा है। उन्होंने कहा है कि उनके सोशल मीडिया रिएक्शन पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
वहीं डॉ सुबर्णा गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन जारी क्यों किया है जब वह मामले की जांच ही नहीं कर रहे हैं।
डॉ सुबर्णा ने कहा है कि उन्होंने पीड़िता का नाम जाहिर नहीं किया है। वहीं RG कर Medical College और अस्पताल के चार छात्र कोलकाता CBI दफ्तर पहुंचे हैं। जांच एजेंसी उनसे ट्रेनी डॉक्टर मामले के सिलसिले में पूछताछ करेगी।