100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ गैंगरेप करने वाले 6 आरोपियों को आजीवन कारवास

देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल और अजमेर ब्लैकमेल कांड के बाकी बचे 6 आरोपियों (नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहिल गणी, सैयद जमीर हुसैन) को Court ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Digital Desk
2 Min Read

Life imprisonment to 6 Accused who Gang Raped: देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल और अजमेर ब्लैकमेल कांड के बाकी बचे 6 आरोपियों (नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहिल गणी, सैयद जमीर हुसैन) को Court ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

सभी दोषियों पर 5-5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है, जुर्माने की राशि पीड़ितों को दी जाएगी। साल 1992 में 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ गैंगरेप और उनकी Nude Photo Circulated होने पर तहलका मच गया था।

मामले में 18 आरोपी थे। 9 को सजा सुनाई जा चुकी है। एक ने सुसाइड किया था। एक पर लड़के से कुकर्म के आरोपों के चलते अलग से ट्रायल चला और एक फरार है, उस कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर रखा है।

उधर, आरोपी इकबाल भाटी को एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली से अजमेर लाया गया था। बाकी आरोपी पहले से ही कोर्ट में मौजूद थे । इन 6 आरोपियों पर Charge Sheet 23 जून 2001 को पेश हुई थी। 6 आरोपियों की ट्रायल कोर्ट में इसी साल जुलाई में सुनवाई पूरी हुई है। 8 अगस्त को अजमेर के POCSO court-2 में फैसला आना था। 6 में से 1 आरोपी तबीयत खराब होने से कोर्ट में पेश नहीं हो पाया। 20 अगस्त को फैसले की तारीख दी गई थी।

Share This Article