Mother Blinded by Love Kills three-year-old Daughter for Her Lover: एक कलयुगी मां ने अपनी ही तीन साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। वजह ये थी कि महिला जब भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकलती थी तो बेटी उससे लिपटकर रोती थी।
एक दिन गुस्साई मां ने चाकू से उसका गला रेत दिया और शव को Trolley Bag में रखकर फेक दिया। और अपने प्रेमी के घर चली गई। बताया जा रहा है कि इस कलयुगी मां के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे। बैग में मिले शव को लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी।
इसी बीच Police ने रात करीब डेढ़ बजे महिला को गिरफ्तार कर लिया। तीन साल की मिष्टी की हत्या का खुलासा करते हुए सिटी SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि महिला से प्रेमी के संबंध तो थे लेकिन हत्या में प्रेमी की भूमिका नहीं मिली है। उसने काजल को हत्या नहीं, बेटी को घर पर छोड़कर आने के लिए बोला था। फिलहाल इस घटना से सभी लोग हैरान हैं।
जानकारी के मुताबिक यह मामला मिठनपुरा के रामबाग में FCI गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है। शनिवार को बच्ची मिष्टी कुमारी की लाश उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में मिली थी। उसकी मां काजल कुमारी फरार थी। काजल के पति ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की हत्या (Murder) कर प्रेमी के साथ भाग गई।
पुलिस ने आरोपी काजल कुमार को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर से निकलती थी तो उसकी मासूम बेटी उससे लिपट जाती थी। बेटी के कारण वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी। फिर शव को ट्रॉली बैग में रखकर छत से घर के पीछे गड्ढे में फेंक दिया। इसके बाद Mobile Format कर प्रेमी के पास उसके रामपुरहरि गांव पहुंच गई।
आरोपी मां ने बताया कि उसके प्रेमी ने कहा था कि वह अकेले आएगी तभी उसे अपनाएगा। जबकि बेटी मिष्टी अपनी मां को एक पल भी नहीं छोड़ती थी। प्रेम में अंधी हो चुकी काजल ने चाकू से मां की ममता का गला रेतकर घर से निकल गई। हालांकि हत्या के बाद उसे अपनी गलती का एहसास भी हुआ है। काजल का कहना है कि अब उसे बेटी के बगैर रातों में नींद नहीं आती है। बेटी उससे लिपटकर सोती थी।