पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा

Digital News
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सूबे में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

सूबे में स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक पहले से ही बंद किए जा चुके हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद ममता बनर्जी सरकार ने सूबे में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया।

ममता सरकार ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिस तरह अभी काम चल रहा है, उसी तरह जारी रखा जाएगा।

आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत अभी कोरोना मरीजों का प्रमुखता से इलाज किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकार ने कहा कि कई इलाकों में लोग दूसरी बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी टाला जा रहा है।

हालांकि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से देखा जाएगा।

पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना से निपटने की रणनीति पर चर्चा के लिए ममता बनर्जी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

Share This Article