अमूल दूध हुआ और भी महंगा, जानें प्रति लीटर कीमत में कितना हुआ इजाफा

Central Desk
1 Min Read

Amul milk Becomes More Expensive: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे आने से जनता की जेब हलकी करने की खबर सामने आई है।

अमूल ने प्रति लीटर दूध की कीमत में रु. 2 का इजाफा कर दिया है और नई दरें 3 जून से लागू हो जाएंगी| चुनाव (Election) से पहले 64 रुपए लीटर मिलने वाले दूध के लिए अब सोमवार से 66 रुपए चुकाने होंगे|

दूध की कीमतों में इजाफा होने से गृहणियों का बजट फिर एक बार गड़बड़ा जाएगा| गुजरात कॉऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने आज यानी रविवार को प्रति लीटर दूध कीमतों में रु. 2 की वृद्धि की घोषणा की है।

सोमवार से जनता को प्रति Liter Amul Gold के लिए रु. 66, अमूल ताजा के लिए रु. 54, अमूल शक्ति के लिए रु. 60 चुकाने होंगे| अमूल ताजा के छोटे पाउच के अलावा अन्य सभी दूध की कीमत में रु. 2 प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

Share This Article