नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता भारतीयों को प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, अच्छी तरह से लड़ी लवलीना। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है।
उसकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।