कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2600 किलो आम उपहार के तौर पर भेजा था। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर आभार जताया है।
बांग्लादेश का “हाड़ीभंगा” आम बहुत स्वादिष्ट होता है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर इसका जिक्र किया है और कहा है कि आज तक मैंने केवल इसके स्वाद का नाम सुना था लेकिन अब इसे उपहार के तौर पर पाकर प्रफुल्लित हूं।
उन्होंने लिखा, “प्रिय हसीना, मैं आपका आम पाकर बहुत खुश हूं। मैंने बांग्लादेश के रंगपुर जिले में हाड़ीभंगा आम का नाम सुना है, मैंने इसे पहले कभी नहीं खाया है। आपने इतने आम भेजे हैं कि मैंने इसे दोनों हाथों से बांटा है। मैं वास्तव में अभिभूत हूं। सम्मान। “
गौरतलब है कि चार जुलाई को बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तोहफे में आम भेजे थे।