नई दिल्ली: मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद गणेशन की मोदी से यह पहली मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि नजमा हेपतुल्ला की 10 अगस्त को सेवानिवृत्ति के बाद मणिपुर के राज्यपाल का पद रिक्त हो गया था।
इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 22 अगस्त को ला गणेशन को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया था। गणेशन ने 27 अगस्त को कार्यभार संभाला लिया।