Manipur Violence : लंबे समय से हिंसा (Violence) की आग में झुलसते Manipur में बीच में थोड़ी राहत की स्थिति पैदा हुई थी, लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान न निकलने के बाद एक बार फिर हिंसा बेकाबू हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जिरिबाम से मैतेई परिवार के 6 सदस्यों के अपहरण और फिर तीन शव (Dead Body) मिलने के बाद यहां हिंसा भड़क गई।
प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर मुख्यमंत्री N Biren Singh के निजी आवास को शनिवार रात आग (Fire) लगा दी गई। स्थिति को संभालने के लिए 7 जिलों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई और कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया।
राज्य सरकार ने केंद्र से कहा है कि मणिपुर के कुछ हिस्से में फिर से लगाया गया AFSPA हटा लिया जाए।
दो मंत्रियों के घरों में लगा दी आग
सरकार के दो मंत्रियों सपम रंजन लांफेल (BJP) और एल सुसिंद्रो सिंह (BJP) के साथ पांच विधायकों को निशाना बनाने की कोशिश की। भीड़ ने उनके घरों में आग लगा दी।
इन विधायकों में एस कुंजाकेसर, आरके इमो और केएच जॉयकिसन शामिल हैं मामले के जानकारों के मुताबिक मणिपुर के कई अहम मार्गों को जाम कर दिया गया जिससे आवागमन भी बाधित हो गया।
इंफाल वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटकिरनकुमार और इंफाल ईस्ट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट खुमांथम दियाना ने पूर्वी इँफाल और पश्चिमी इंफाल के दो इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।
मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी ने इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगकोकपी और चुररचांदपुर जिले में इंटरनेट (Internet) सेवा बंद करने का आदेश दिया है।