Meeting on Manipur Violence : सोमवार को यानी आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मणिपुर (Manipur) के हालात पर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) करेंगे।
मीटिंग में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N. Biren Singh) भी मौजूद रहेंगे। बैठक शाह 4 बजे के करीब शुरू होगी।
कल राज्यपाल ने शाह से की थी मुलाकात
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) ने रविवार को Delhi में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
मणिपुर में एक साल से भी अधिक समय पहले जातीय संघर्ष भड़कने के बाद से रुक-रुक कर हिंसा (Violence) हो रही है।
शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
संघ प्रमुख ने जताई थी चिंता
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार 10 जून को मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा था, संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने चुनावी बयानबाजी से बाहर आकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया था।
गत वर्ष में से शुरू हुई थी हिंसा
पिछले साल मई में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी।
तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं।