नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शुक्रवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संसद के केंद्रीय कक्ष में राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले विशिष्टजनों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम सांसद व पूर्व सांसद शामिल रहे।
लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी पुष्पांजिल अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 20 अगस्त 1993 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में राजीव गांधी के चित्र का अनावरण किया था।