नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि वह कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि जब सदस्य ही कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करेंगे तो इससे आम जनता के बीच गलत संदेश जाएगा इसलिए सभी सदस्य दिशानिर्देशों का पालन करें।
शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य तख्तियां लेकर सदन के बीच आकर नारेबाजी करने लगे।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को वापस अपनी सीट पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सदन में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हो रही है और पूरा देश यह जानना चाहता है कि टीके की क्या स्थिति है।
उन्होंने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि वे मास्क लगा कर रखें, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और जनता ने उन्हें सदन में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है।
कोरोना और टीकाकरण के बारे में आप चर्चा नहीं करना चाहते और मास्क हटाकर हंगामा कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर विषय पर चर्चा और अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर लौटने के लिए कई बार कहा किंतु, विपक्षी सदस्यों ने इसे अनसुना कर दिया। इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।