NEET UG Revised Merit List : सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन (CBI) NEET UG पेपर लीक मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। परीक्षा की गड़बड़ियां परत-दर-परत सामने आ रही हैं।
Supreme Court ने पूरी परीक्षा कैंसिल करने से मना कर दिया है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) NEET-UG का एग्जाम की रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट (Revised Merit List) जल्द जारी कर सकती है।
इस लिस्ट में टॉपर्स (Toppers) कम हो सकते हैं। टॉपर्स की लिस्ट 61 से गिरकर 17 अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं।
4 लाख विद्यार्थियों की बदलेगी रैंक
NEET एग्जाम में एक सवाल के दो जबाव होने पर NTA ने पूरे मार्क्स दिए थे।
कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्ली के डायरेक्टर 2 आंसर वाले सवाल की जांच करने के एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं।
IIT दिल्ली ने फिजिक्स पेपर के एक प्रश्न का सिर्फ एक ऑप्शन सही बताया है। इससे केवल 1 सही आंसर पर मार्क्स दिए गए हैं, जिससे ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) पाने वाले 4 लाख विद्यार्थियों की रैंक (Rank) बदल गई है।
इसमें 720 में से 720 नंबर पाने वाले NEET-UG के 61 टॉपर्स में से 44 टॉपर्स भी शामिल हैं।
NEET UG का रिवाइज्ड लिस्ट आने पर इन कैंडिडेट्स के 5-5 नंबर घट जाएंगे। इससे टॉपर्स की लिस्ट घटकर 61 से 17 हो सकती है।
स्टूडेंट की थी आपत्ति
बता दें कि कई विद्यार्थियों ने NCERT की कई किताबों से 4 ऑप्शंस में से 2 आप्शन सही होने का दावा किया था।
NTA ने भी 44 उम्मीदवारों को अतिरिक्त पांच अंक देने की सहमित जताई थी, क्योंकि जो उन्होंने गलत आंसर दिया था, वहNCERT साइंस की किताब में गलत संदर्भ पर आधारित था।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केवल एक ही जवाब सही होगा और इसके अलावा किसी भी अन्य विकल्प के मार्क्स नहीं मिलेंगे।