मंत्री अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने शुक्रवार को PM मोदी से मुलाकात की।

Central Desk
1 Min Read

Anupriya Patel Meet PM Modi: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने शुक्रवार को PM मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की तस्वीर X पर साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आत्मीय मुलाकात हुई। देश-राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत जमीन तैयार करने वाले ऐतिहासिक बजट के लिए उनका आभार भी जताया।

Share This Article