Minister Atishi : पानी की कमी के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है। इस बीच इस दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा, हम लगातार हरियाणा सरकार से बात कर रहे हैं।
बातचीत के बाद भी हरियाणा सरकार पानी नहीं छोड़ रही है। यदि आने वाले समय में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो 1- 2 दिन, फिर हम हम Supreme Court भी जाएंगे।
अगर इस भीषण गर्मी में भी पानी का स्तर कम होता रहा, तो दिल्ली को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। भीषण गर्मी में दिल्ली एक बड़ी संकट से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली के लिए बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है।
उचित तरीके से करें पानी का उपयोग
आतिशी ने कहा, मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं, चाहे आपके इलाके में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का उपयोग उचित तरीके से करें। जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे इसका व्यर्थ उपयोग नहीं करना चाहिए।
मैं सभी से अपील करती हूं कि खुले पाइपों के साथ वे अपनी कारें न धोएं। यदि यह सार्वजनिक Appeal प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है।
दूसरी बात यह सुनिश्चित करें कि मोटरों के कारण पानी बर्बाद न हो। कई इलाकों में पानी की टंकियों से ओवरफ्लो हो रहा है। उसे तत्काल रोका जाना जरूरी है।