नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इंदौर में एक मुस्लिम चूड़ी विक्रेता युवक की पिटाई के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया है।
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने इंदौर के जिला अधिकारी से मुस्लिम चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के मामले में सात दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
आयोग ने सवाल खड़ा किया है कि क्या इस मामले में पुलिस ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है? अगर किया है तो उस पर किस धारा के तहत कार्रवाई की गई है? इस मामले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने भी पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया है।
विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने भोपाल के कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर इंदौर पुलिस पर इस घटना पर एफआईआर दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि इंदौर में कल रक्षाबंधन के दिन एक मुस्लिम चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति की कुछ लोगों ने यह कह कर पिटाई कर दी कि वह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इस घटना पर क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त हो गया।
क्षेत्रीय नेताओं और भोपाल स्थित कांग्रेस पार्टी के विधायक के दबाव में देर रात में पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि यह युवक हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में चूड़ी बेचने गया था।
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की घटना अंजाम दी है। जिसकी वजह से युवक बुरी तरह से घायल हो गया है।
असमाजिक तत्वों ने चूड़ी विक्रेता पर लड़कियों के से छेड़खानी करने का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीटा है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर इस मामले की पूरी विस्तृत रिपोर्ट सात दिनों के अंदर आयोग को भेजने का आदेश दिया है।
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया है और जिला अधिकारी को नोटिस करके विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल किया गया है।