गरीबों को 6000 रुपये की मासिक मदद दे मोदी सरकार: राहुल गांधी

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद से देश में गरीबी बढ़़ी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ‘न्याय’ योजना लागू करके गरीबों को 6000 रुपये की मासिक मदद देनी चाहिए।

राहुल ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि 13.4 करोड़ भारतीय आज रोजाना150 रुपये से कम कमा रहे हैं।

इन परिवारों को न्याय योजना के तहत 6000 रुपये महीना दिए जाना चाहिए।

राहुल ने ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ का हवाला देते हुए कहा वर्ष 2020 में छह करोड़ भारतीय नागरिकों की आय 150 रुपये प्रतिदिन की थी, लेकिन 2021 में यह संख्या बढ़कर 13.4 करोड़ हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का वादा किया था।

उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो वह देश के करीब पांच करोड़ गरीब परिवारों को छह-छह हजार रुपये की मासिक मदद देंगे।

Share This Article