कोलकाता RG KAR मामले में आरोपी की मां ने कहा- ” बेटे को फांसी मिले तो भी स्वीकार”….

Central Desk
2 Min Read
#image_title

RG KAR Case : सियालदह की अदालत ने RG KAR मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की Rape और Murder के बहुचर्चित मामले में संजय रॉय (Sanjay Roy) को दोषी करार दिया है। वहीं सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।

इस फैसले के बाद पीड़िता के परिवार और आरोपी की मां मलती रॉय ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

आरोपी की मां ने कहा- “सजा मिले तो भी स्वीकार”

संजय रॉय की मां मलती रॉय ने अदालत के फैसले पर कहा, “मेरी तीन बेटियां हैं। मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती हूं। अगर अदालत ने उसे दोषी ठहराया है, तो जो भी सजा उसे मिले, मैं उसे स्वीकार करूंगी, भले ही वह फांसी हो।”

बहन सबिता ने की कठोरतम सजा की मांग

वहीं संजय रॉय की बहन सबिता ने कहा, “जो हुआ, वह दिल दहलाने वाला है। अगर मेरे भाई ने सच में यह अपराध किया है, तो उसे कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। वह भी एक महिला थी और डॉक्टर थी।”

अपराध और गिरफ्तारी का सिलसिला

बताते चलें यह मामला 9 अगस्त का है, जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई। 

- Advertisement -
sikkim-ad

अगले ही दिन 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया। वह कोलकाता आर्म्ड पुलिस बटालियन में तैनात था और एक समय पर बॉक्सिंग खिलाड़ी भी रह चुका था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच CBI को सौंपी गई। जांच के दौरान संजय रॉय पर सभी आरोप साबित हुए। सोमवार को अदालत द्वारा उसे दी जाने वाली सजा पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Share This Article